दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की तैयारी बैठक संपन्न

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिवगण एस.ए. सम्पत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़ हुये बैठक में शामिल

रायपुर ,27(वेदांत समाचार )। रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं सह प्रभारी जरिता लैतफलांग, एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़़ की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में एआईसीसी के सचिव राजेश तिवारी ने सभी सेक्टर तथा बूथ एवं वार्ड प्रभारियो को उनके क्षेत्र की विस्तृत जानकारी दिया। सभी ब्लाकों में तथा कुल 19 वार्डो में विधानसभा क्षेत्र को बांटकर वरिष्ठ नेताओं को प्रभार दिया गया है। कांग्रेस नेताओं ने इस बात के लिये एकजुटता दिखाई कि दक्षिण विधानसभा में अबकी बार कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाना है।

बैठक को संबोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि आप सभी को जिम्मेदारी दी गयी है। 2 मोबाईल से आप लोगो को काम करना है। वोटर को चिन्हित उसे ब्लाक या वार्ड या स्थानीय ही वोटर को चिन्हित कर सकते है। सभी समाज के लोगो को जोड़कर काम करना है। भाजपा ने 10 माह में कौन सा काम किया है उनको बताना है। सरकार की नाकामी बड़ा मुद्दा है। सूरजपुर में पुलिस की बेटी और पत्नी को मार डाला गया। बलरामपुर की घटना निंदनीय है। बलौदाबाजार, लोहारीडीह की घटना को बताना है। भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दिया है। भाजपा की सरकार ने सामाजिक वातावरण को खराब किया है। सरकार के खिलाफ वातावरण बना सकते है। 10 महीने में हड़ताल पदयात्रा हो रही है इस सरकार में। भाजपा सरकार ने 10 महीने में अराजकता फैलायी है। भाजपा सरकार की अराजकता को लोगो को बताना है।

एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि पूरी ताकत से चुनाव लड़ना है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा युवा प्रत्याशी है, एनएसयूआई के अध्यक्ष थे, अब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है। भाजपा के लोग भ्रम फैलाने का काम करते है। अविश्वास फैलाने की कोशिश की। बूथ में मतदाता चिन्हित करना है। मत वहीं है जो पेटी में डाला जाये और अधिक से अधिक मतदान करवाना है, सहयोग करना है। प्रभावशाली लोगो के साथ मिलकर काम करना है, लोगो को सक्रिय करना है। घर-घर जाकर उम्मीदवार से अपील करना है, कम से कम घर-घर में तीन बार जाना है। वरिष्ठ नेताओं का नुक्कड़ सभा कराने का प्रयास कराये। दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग करनी है। जो साथी काम करने में सहमत है वहीं काम करने आगे आये। कोई 5 मुद्दे लेकर जनता के बीच जायेंगे। प्रभारी सचिन पायलट जी ने कहा है चुनाव को गंभीरता से लेना है। जो नेता काम करे उनसे सहयोग ले। वार्ड वाइस प्रभारी को जिम्मेदारी दिया है। सभी आज से अपने प्रभार क्षेत्र में काम शुरू कर दें।

बैठक में वरिष्ठ एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी जरिता लेतफलांग, एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सहसचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने अपने सुझाव दिया।

बैठक का संचालन प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने किया।

बैठक में विधायकगण- विधायक संगीता सिन्हा, विधायक चातुरी नंद, फूल सिंह राठिया, विधावती सिदार, द्वारिकाधीश यादव, कुंवर सिंह निषाद, जनक धु्रव, बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, इन्द्रशाह मंडावी, कविता प्राण लहरे, उतरी जांगड़े, इन्द्रसाव, पूर्व विधायकगण- पूर्व विधायक अरूण वोरा, शैलेश पाण्डेय, चंद्रदेव राय, अशोक सोम, के. के धु्रव, पुरूषोत्तम कंवर, चुरावन मंगेशंकर, आशीष छाबड़ा, पारसनाथ राजवाड़े, विनोद चंद्राकर, रेखचंद जैन, भुनेश्वर सिंह बघेल, गुरूदयाल बंजारे, विनय जायसवाल, ममता चंद्रकार, अनिता शर्मा, मोतीलाल देवांगन, लक्ष्मी धु्रव, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, पूर्व सांसद छाया वर्मा, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, सभापति प्रमोद दुबे, सलाम रिजवी, सुरेश ठाकुर, मोहम्मद असलम, जितेन्द्र साहू, पदम कोठारी, सकलेन कामदार, पंकज शर्मा, महेन्द्र छाबड़ा, शिवसिंह ठाकुर, ज्ञानेश शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, ऋषभ चंद्राकर, अरूण ताम्रकार, देवकुमार साहू, अशोक शिवहरे, बृजेश शर्मा, इरफान खान, अमरजीत चावला, राजू सेन, दिनेश यदु, सदाम सोलंकी, सुंदर जोगी, आयुश पांडेय, राजेश बिस्सा, जयवर्धन बिस्सा, हेमा देशमुख, नीलम चंद्राकर, विभा साहू, सायरा खान, करूणा कुर्रे, नंदलाल देवांगन, आलोक चंद्राकर, आरती उपाध्याय उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]