कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अध्यापक को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे रकम ऐंठने के आरोप में पुलिस ने मां- पुत्री और एक दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हनी ट्रैप के शिकार अध्यापक देवेंद्र गर्मियों की छुट्टियों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों.
धौलपुर: राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अध्यापक को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे रकम ऐंठने के आरोप में पुलिस ने मां- पुत्री और एक दलाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हनी ट्रैप के शिकार अध्यापक देवेंद्र गर्मियों की छुट्टियों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को घर पर नि:शुल्क भौतिकी पढ़ाते थे। उसी दौरान आरोपी छात्रा भी पढ़ने आती थी। इस वर्ष जून के अन्त में विद्यालय खुलने पर उन्होंने घर पर पढ़ाना बन्द कर दिया। उसके बाद छात्रा एवं उसकी मां ने अपनी पारिवारिक गरीबी का हवाला देकर देवेंद्र से धन की मांग करना शुरू कर दिया। बाद में उसे झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी और फिर अध्यापक के खिलाफ धौलपुर के महिला थाने में मामला दर्ज करा दिया। तब छात्रा की मां की मांग पर अध्यापक ने 50 हजार रुपये नकद और एक स्कूटी दी।
[metaslider id="347522"]