अदाणी फाउंडेशन ने कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध कराया निःशुल्क वाहन

रायगढ़ 07 जून (वेदांत समाचार) अदाणी फाउंडेशन, रायगढ़ द्वारा ग्रामीण स्तर पर कोविड मरीजों के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है । गौरतलब है कि घरघोड़ा व तमनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड पीड़ितों को लाने व ले जाने की समस्या संज्ञान में आते ही दोनों स्वाथ्य केन्द्रों में 24 घंटे निःशुल्क वाहन सुविधा दी जा रही है। इसके अंतर्गत तमनार और घरघोड़ा विकासखंड के ग्रामीण आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर, वाहन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इन वाहनों की सुविधा होने से कोविड जांच सैंपल एकत्र कर, रायगढ़ पहुंचाने के कार्य में भी गति प्रदान होगी।अदाणी फाऊंडेशन की इस पहल को विकास खंड अधिकारी डॉ. डी. एस.पैकरा ने सराहा व कोविड की लड़ाई में आम ग्रामीणों तक निश्चित रूप से इसका लाभ पहुंचने की बात कही l

ज्ञात हो कि अदाणी फाउंडेशन रायगढ़ के द्वारा समय समय पर गांव की आवश्यकता के अनुरूप रायगढ़ साइट के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ व आजीविका के बेहतर आयामों से जोड़ने में तो सफलता मिली ही है, साथ ही स्थानिकों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का भी प्रयास किया है। ग्रामों में पेयजल व्यवस्था, सीसी रोड निर्माण, स्नानघर, तालाब गहरीकरण, सामुदायिक भवन, स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष,सांस्कृतिक मंच जैसे महत्वपूर्ण संरचनाओं का निर्माण भी कोविड काल के दौरान किया गया है, तथा महामारी के रोकथाम में जिला प्रशासन को अपना योगदान भी प्रदान करता रहता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]