कोरबा,26 अक्टूबर 2024। नृत्य धाम कला समिति भिलाई द्वारा आयोजित देशराज कार्यक्रम में 13 से 20 अक्टूबर तक आयुष मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार, वैदिक विश्वविद्यालय फ्लोरिडा यूएसए और हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी कोलकाता के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर गायन, वादन और नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
डीपीएस बालको की छात्राएं अनविका श्रीवास्तव (कक्षा 3) और प्रनीति गुप्ता (कक्षा 4) ने कत्थक नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सब जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और डीपीएस स्कूल बालको नगर के साथ-साथ कोरबा नगर को भी गौरवान्वित किया.
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक और नृत्य गुरु श्री मोरध्वज वैष्णव जी से नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर रहीं अनविका और प्रनीति की इस उपलब्धि से पूरा बालको नगर गौरवित हुआ है.
अनविका श्रीवास्तव भारत एल्युमिनियम कंपनी में कार्यरत रूपेश श्रीवास्तव की पुत्री हैं और प्रनीति गुप्ता बालको में कार्यरत नारायण गुप्ता की पुत्री हैं.
आशा है कि भविष्य में भी ये दोनों अपनी प्रतिभा से नाम रोशन करती रहेंगी.
[metaslider id="347522"]