कोरबा में खदान हादसा: ओवरबर्डन धंसने से मजदूर की मौत, दो घायल

कोरबा, 26 अक्टूबर 2024। एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान में नाली निर्माण के दौरान ओवरबर्डन की मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं। हादसा 4 नंबर गेट के पास हुआ। त्रिवेणी कंपनी द्वारा किए जा रहे काम में पेटी ठेकेदार के तीन मजदूर विशाल नायक (26), करण और उनके साले काम कर रहे थे। मिट्टी-पत्थर गिरने से विशाल और करण मलबे में दब गए। विशाल की मौत हो गई जबकि करण और उनके साले घायल हैं।

पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव मर्च्यूरी में रखा दिया है। घायलों को उपचार के लिए अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसईसीएल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

इस हादसे के बाद खदान में काम रोक दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों को संवेदना प्रकट की है।

पुलिस और प्रशासन घटना की जांच में जुटे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]