कोरबा, 25 अक्टूबर (वेदांत समाचार)।कोरबा की 11 वर्षीय कथक नृत्यांगना इशिता कश्यप को भिलाई में आयोजित इंटरनेशनल कल्चरल हार्मनी “देश राग” में कला संस्कृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस समारोह में देश-विदेश से आए विद्वानों और गुरुजनों ने इशिता की प्रतिभा को सराहा।
इशिता ने अपनी प्रस्तुति में शिव वंदना और झपताल में रायगढ़ घराने के बोल बंदिशों के अलावा 200 चक्कर की विशेष प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इशिता सांस्कृतिक स्तोत्र व प्रशिक्षण केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल स्कॉलरशिप 2023-24 (जूनियर वर्ग) में छत्तीसगढ़ की एकमात्र कथक नृत्यांगना के रूप में चुनी गई हैं।
इशिता ने महज 11 वर्ष की उम्र में ही देश-विदेश के अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी कुशल प्रस्तुति दी है और छत्तीसगढ़ में कथक नृत्य के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। इशिता आगे चलकर शास्त्रीय नृत्य कथक में ही अपनी विशेष पहचान बनाना चाहती है और अपनी भारतीय संस्कृति कथक की उपयोगिता को देश-विदेशों तक अवगत कराना चाहती है।
[metaslider id="347522"]