भिलाई ,25अक्टूबर (वेदांत समाचार)। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में 23 अक्टूबर को स्काउट्स और गाइड्स का तीन दिवसीय शिविर का शुभारम्भ बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-4 शाला भवन में किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक शिक्षा एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट/गाइड श्रीमती शिखा दुबे उपस्थित थी। शिविर के प्रारंभ में स्काउट गाइड प्रार्थना के पश्चात ध्वजारोहण किया गया और सभी स्काउट एवं गाइड द्वारा ने झंडा गीत गाया गया। इसके पश्चात रैली का शुभारंभ किया गया।
कैंपिंग गतिविधियों में भाग लेने के लिए 9 स्कूलों के 226 छात्र शामिल हुए हैं। मुख्य अतिथि श्रीमती शिखा दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड को अपना आदर्श वाक्य तैयार रहो हमेशा याद रखना चाहिए। उन्हें जीवन भर अनुशासन का पालन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि इस रैली के दौरान किया गया टीम वर्क और समन्वय जीवनपर्यंत उनके काम आएगा। उन्होंने तीन दिवसीय रैली के लिए प्रतिभागी स्कूलों, स्काउट्स एवं गाइड्स और उनके शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
[metaslider id="347522"]