चोरी व लूट के जेवर बिक्री करने वालों पर थाना सिविल लाईन की बड़ी कार्यवाही

विनीत चौहान

बिलासपुर 07 जून (वेदांत समाचार) बिलासपुर जिले के थाना सिविल लाईन ने बड़ी कार्यवाही की है जिसमे चोरी व लूट के जेवर बिक्री करने वालों पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे भारी मात्रा में चांदी के जेवर वजनी करीबन 5172 ग्राम किमती 352050 रूपये , नकदी नकम 4000 रूपये व 03 नग मोबाईल एवं अन्य समान किमती करीबन 376050 रूपये पुलिस ने जप्त किया है। मामले में 03 आरोपी व 01 खरीददार कुल 04 आरोपीयों को गिरफतार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपीयों द्वारा चोरी व लूट के जेवरों को खपाने के फिराक में कर रहे थे ग्राहक की तलाश कर रहे थे।


जानकारी के अनुसार जिले में घटित हो रहे चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा निदेर्शित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर0एन0यादव के मार्गदर्शन में क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। दिनांक 06/06/2021 को मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी0 सुरेन्द्र स्वर्णकार के द्वारा टीम बनाकर उनि मनोज पटेल के हमराह आर-1027,1236,1148,1023,534 के जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना हुए थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि 03-04 लोग चोरी के जेवर को रखकर बिक्री करने के फिराक में ईदगाह चौक के पास घुम रहे है। कि सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबीर के बताये निशानदेही पर घेरा बंदी कर संदेही 01, छोटू केंवट पिता बोर्रा केवट उम्र 27 साल निवासी बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छ0ग0 02 इकबाल मोहम्मद पिता यासव मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी खम्हरिया थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 03 सुनील राठौर पिता व्यास नारायण राठौर उम्र 21 साल निवासी बेलपहरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ0ग0 04 संतोष नेताम पिता बुधियार. नेताम उम्र 42 साल निवासी सिलपहरी दामादपारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ0ग0 को पकडा गया जिनसे पूछताछ किया गया जो थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा क्षेत्र में चोरी एवं लूट की बात को स्वीकार किये । जिनके कब्जे से चांदी के जेवर एवं अन्य समाग्री विधिवत् गवाहों के समक्ष मुताबित जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर गिर० किया गया है। जिन्हें माननीय न्यायाल पेश किया जाता है।


उपरोक्त कार्यवाही में-निरी0 सुरेन्द्र स्वर्णकार, उनि मनोज पटेल, उनि संजय बरेठ, सउनि अवधेश सिंह , प्रआर0 151 अरविन्द सिंग, प्र0आर0 800 कुवर साय पैकरा, प्र0आर0 1034 अरविन्द तिग्गा,आर 1128 सरफराज खान, आर० 1023 संजीव जांगडे , आर0 1027 जय साहू, आर0 1236 विकास यादव, आर0 534 देवेन्द्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।