विदेशी कलाकारों से सुसज्जित “सुवा गीत” हुआ रिलीज….!!

CG CENIMA NEWS : छत्तीसगढ़ में दीपावली पर्व की तैयारी तेज हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में भी तेजी से उत्सुकता नजर आ रही हैं। इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ का पारंपरिक लोकगीत “सुवा गीत” की लहर जोरों पर हैं। वहीं ABR फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज “सुवा गीत” एक अनोखी विदेशी कलाकारों से सुसज्जित सुवा गीत और नृत्य दर्शकों के लिए लेकर आई हैं। इस गीत में विदेशी कलाकार डेनियल नटाले और माथेव अगस्टिनो ने छत्तीसगढ़ की संस्कृतियों को समझने और साझा करने की कोशिश किए हैं। इस गीत के माध्यम से एक सांस्कृतिक संवाद होता हैं जो संस्कृति को एक-दूसरे के करीब लाता हैं।

वहीं इस गीत को प्रसिद्ध गायिका कंचन जोशी के मधुर स्वर से सजाया गया हैं। इस बेहतरीन सुवा गीत के गीतकार हैं दिलीप पटेल । जिसके निर्माता आशीष साहू व निर्देशक अमन चंद्राकर हैं। इस गीत में प्रेम, प्रकृति और लोक संस्कृति को अपने नृत्य के माध्यम से बयां किए हैं,दीपाली वर्मा, वन्दना साहू , प्राची देव, लता साहू, वर्षा मंडावी,प्रियंका साहू , अन्नू साहू , आशीष ठाकुर ने।इस गीत में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को समझने के साथ साथ विदेशी कलाकार डेनियल नटाले और माथेव अगस्टिनो ने अपनी कला का प्रर्दशन किया हैं। ये गीत दर्शको में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। यदि आपने ये गीत और नृत्य को नही देखा, नहीं सुना, तो यूट्यूब चैनल ABR फिल्म प्रॉडक्शन यूट्यूब पर देख सकते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]