कोरबा, 24 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। ओलंपिक कॉउन्सिल ऑफ एशिया से मान्यता प्राप्त एवं एशियाई सी गेम्स में शामिल शटलकॉक खेल का द्वितीय राष्ट्रीय शटलकॉक चैंपियनशिप में कोरबा जिले के 5 खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 1 स्वर्ण और 4 रजत पदक जीते।
पियूष विश्वकर्मा को स्वर्ण पदक, जबकि दर्शील यादव, श्रीति कुर्रे, एरिश बघेल और अकाशी गर्गरी को रजत पदक मिला। छत्तीसगढ़ शटलकॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश देवांगन ने बताया कि खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय शटलकॉक चैंपियनशिप में तीसरा स्थान मिला है।
इसी दौरान, शटलकॉक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बैठक में कमलेश देवांगन को सर्वसम्मति से सेंट्रल जोन का सचिव नियुक्त किया गया। खिलाड़ियों के कोरबा वापस लौटने पर खेल प्रेमियों ने उन्हें मिठाई और पुष्पमाला से सम्मानित किया।
[metaslider id="347522"]