’’हमने ही बनाया है – हम ही संवारेंगे ’’ के संकल्प को पूरा कर रही हमारी केन्द्र व राज्य सरकार – उप मुख्यमंत्री

(उप मुख्यमंत्री अरूण साव के मुख्य आतिथ्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ आवास मेला समारोह )

कोरबा 23 अक्टूबर 2024 – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला प्रभारी मंत्री अरूण साव ने आज कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के समग्र विकास की परिकल्पना को केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर साकार कर रही है। हमारा संकल्प था कि छत्तीसगढ़ राज्य को ’’ हमने ही बनाया है – हम ही संवारेंगे ’’ और आज यह संकल्प तेजी के साथ पूरा हो रहा है, प्रदेश में विकास के हर मोर्चे पर व्यापक स्तर पर कार्य हो रहे हैं। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में गरीब परिवार के बेटे नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, जिन्होने गरीबी को अत्यंत निकट से देखा था, उन्होने गरीबों के दर्द को समझा तथा गरीबों के हित में अनेक दर्जन योजनाएं देश में संचालित कराया, जिसके लिए हम प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति दिल से आभारी हैं।


उक्त बातें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित आवास मेला समारोह को संबोधित करते हुए कही। जिला प्रशासन के तत्वाधान में टी.पी.नगर स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम में पी.एम. आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास मेला कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया था। कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने आवास मेला कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए योजना के हितग्राहियों को नवीन आवास स्वीकृत पत्र, पूर्ण आवासगृहों की चाबी, वन अधिकार पट्टा सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने की। इस मौके पर दिए गए उद्बोधन में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत देश में 04 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के मकान मिल चुके हैं, वहीं 03 करोड़ परिवारों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि कोरबा जिले में 60 हजार पक्के आवास बनाए जा चुके हैं तथा वर्तमान में 27 हजार हितग्राहियों के खाते में आवास की पहली किश्त के रूप में राशि डाली जा चुकी है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले इसके लिए हमने विगत सरकार के कार्यकाल में सड़क की लड़ाई लड़ी है तथा प्रदेश में जब हमारी सरकार बनी तो मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन प्रदेश में 18 लाख आवासगृहों के निर्माण की स्वीकृति पर हस्ताक्षर कर दिए। उन्होने आगे कहा कि मोदी की सभी गारंटी तेजी के साथ पूरी की जा रही है।

सरगुजा से लेकर बस्तर तक बह रही विकास की बयार

इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य का तेजी से विकास किया जा रहा है, सरगुजा से लेकर बस्तर तक विकास की बयार बह रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की तर्ज पर पूरे प्रदेश में पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य हो रहे हैं, उन्होने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से गरीबों को वंचित कर रखा था, हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पाया था किन्तु प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख गरीब परिवारों के आवासगृहों की स्वीकृति पर हस्ताक्षर किए, इसके अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा प्रथम चरण में साढे 08 लाख आवासगृहों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

आवासमेला कार्यक्रम को कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने भी संबोधित किया। वहीं निगम आयुक्त व जिला पंचायत की सी.ई.ओ. सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, भाजपा जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व सभापति अशोक चावलानी, निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, दीपका नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष शैल राठौर, उपाध्यक्ष कमला बरेठ, पाली नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चन्द्रा, कोरबा जनपद अध्यक्ष हरेश कंवर, वरिष्ठ नेता गोपाल मोदी, अजय विश्वकर्मा, संतोष देवांगन, परविंदर सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, सुशील गर्ग, नरेन्द्र पाटनवार, रूकमणी नायर, ज्योति वर्मा, उमाभारती सराफ, संदीप कंवर, मनोज राठौर, मनीष मिश्रा, बुधवारसाय यादव, आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

जिले के नगरीय निकायों को 16 करोड रू. के विकास कार्यो की सौगात

उपमुख्यमंत्री कोरबा जिला प्रभारी मंत्री व नगरी प्रशासन मंत्री अरूण साव के मुख्य आतिथ्य एवं उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन की अध्यक्षता में आयोजित भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में आज कोरबा जिले के नगरीय निकायों को लगभग 16 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगात प्रदान की गई। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, सभापति श्यामसुंदर सोनी, दीपका नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष शैल राठौर, उपाध्यक्ष कमला बरेठ, पाली नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चन्द्रा, निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व सभापति अशोक चावलानी, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, बुधवारसाय यादव सहित निकायों के अन्य पार्षदगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। आज सम्पन्न भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नगर पालिक निगम कोरबा के 12 करोड़ 80 लाख 38 हजार रूपये की लागत वाले 20 विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया, वहीं नगर पालिका दीपका के 154 लाख 34 हजार रूपये की लागत के 03 विकास कार्यो, नगर पंचायत पाली के 01 करोड 26 लाख 28 हजार रूपये की लागत वाले 03 विकास कार्यो तथा नगर पंचायत छुरी के 10 लाख 25 हजार रूपये की लागत के 01 विकास कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया।

हितग्राहियों को मिली पक्के मकान की चाबी

आवास मेला कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री अरूण साव व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने हितग्राहियों को उनके पक्के मकान की चाबी प्रदान की। भुलसीडीह निवासी रघुवर प्रसाद व धनसाय तथा बेला निवासी रामकुमार, ललितराम, गुरूवारी बाई को उनके पूर्ण आवास की चाबी सांकेतिक रूप से प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत औराई निवासी रामलाल, फिरताराम, सावन सिंह, सोहागपुर निवासी बट्टूलाल व पचपेड़ी निवासी दादूराम को नवीन आवास स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया।

10 हितग्राहियों को मिला वन अधिकार पट्टा

कार्यक्रम में कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम ईरफ निवासी सुकलाल, हेरपाल, रतिराम, शिवपाल, सुनहर तथा भंडारखोल निवासी राजकुमार, सुनील कंवर, थानसिंह, भजन सिंह व इन्द्रभान को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया। इसी प्रकार विभिन्न क्लस्टरों के लिए चयनित आवासमित्रों को भी सम्मान पत्र प्रदान किए गए।