जांजगीर चांपा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की बड़ी कार्रवाई

जांजगीर चांपा, 23 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में 140 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।

आरोपियों के कब्जे से शराब बरामद की गई और लावारिश हालत में 40 बोरी महुआ लहान को नष्ट किया गया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार, थाना प्रभारी शिवरीनारायण और अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एनेंद्र उर्फ टेलर यादव, गोरेलाल रात्रे, लक्ष्मीन गोंड और उमा देवी खटकर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनसे पूछताछ कर अवैध शराब बिक्री के अन्य आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया है।