अदाणी समूह की अंबुजा सीमेंट ने ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2024.अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। यह सौदा 8,100 करोड़ रुपये में हुआ है, जिससे अंबुजा सीमेंट की क्षमता 100 एमटीपीए तक पहुंच जाएगी और भारतीय बाजार में इसकी हिस्सेदारी 2% बढ़ जाएगी।

अंबुजा सीमेंट ओरिएंट सीमेंट्स की 46.8% हिस्सेदारी खरीदेगी और अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी हासिल करने की पेशकश की है। यह सौदा 3-4 महीनों के भीतर पूरा होगा।

अधिग्रहण की घोषणा के बाद, अंबुजा सीमेंट और ओरिएंट सीमेंट के शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे। अंबुजा सीमेंट के शेयर 1.49% बढ़कर 580 रुपये पर पहुंच गए, जबकि ओरिएंट सीमेंट के शेयर 1.65% बढ़कर 358.25 रुपये पर कारोबार करते दिखे।

इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट की स्थिति भारतीय सीमेंट बाजार में मजबूत होगी और कंपनी की विकास योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]