इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विद्यार्थियों ने सीखा लोकतंत्र में चुनाव का महत्व

कोरबा, 22 अक्टूबर – इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विद्यार्थियों ने मॉडल इलेक्शन प्रक्रिया के माध्यम से लोकतंत्र में चुनाव का महत्व समझा। इस आयोजन में विद्यार्थियों को अलग-अलग दल में विभाजित किया गया और प्रत्येक दल से एक-एक उम्मीदवार का चयन किया गया।

विद्यार्थियों ने चुनाव प्रचार प्रसार किया और मतदान में भाग लिया। स्वराज जनता पार्टी ने सबसे अधिक वोट प्राप्त किया और चुनाव में विजय हासिल की।

विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों को लोकतंत्र में चुनाव की प्रक्रिया से अवगत कराने में मदद करेगा। सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका सुश्री तान्या ज्योत्सना ने आयोजन का मार्गदर्शन किया।