कलेक्टर अजीत वसंत ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा, 21 अक्टूबर 2024। कलेक्टर अजीत वसंत ने जनदर्शन में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों और ग्रामीण अंचलों से आए आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों को शासन के नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं।

ऑफिस में काम करने के लिए युवक/युवती की आवश्यकता हैं।
कोरबा में ऑफिस में वर्क के लिए,शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास,वेतन: ₹5000 – ₹6000 प्रति माह तत्काल,संपर्क करें :9926838222
नोट: केवल कोरबा के निवासी संपर्क करें।

कलेक्टर ने सामाजिक पेंशन, दिव्यांग सहायता, सहायक उपकरण सहित अन्य आवेदनों को प्राथमिकता से लेते हुए जांच कर आवेदकों को पात्रतानुसार राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने 80 वर्षीय वृद्धा समारिन बाई के पीएम आवास को जिला प्रशासन की निगरानी में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, कलेक्टर ने सिटी बस के परिचालन और फेरों को बढ़ाने, पेयजल की समस्या का समाधान, धान उपार्जन केंद्र का स्थान परिवर्तन, मानदेय भुगतान, मुआवजा राशि दिलाने, रोजगार, नाली निर्माण, स्वास्थ्य उपचार, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने, वनाधिकार पट्टा, सीमांकन, भूमि संबंधी विवाद का निराकरण सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।