मतदाता सूची पर दावा आपत्ति 23 अक्टूबर तक

0अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर प्राधिकृत अधिकारी को दे सकते हैं दावा आपत्ति का आवेदन।

कोरबा — नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किए जाने के पश्चात , मतदाता सूची पर दावा – आपत्ति प्रस्तुत किए जाने हेतु 23 अक्टूबर अपरान्ह 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है , आमजन अपने वार्ड से संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर वहां रखी गई मतदाता सूची का अवलोकन कर, यदि कोई दावा आपत्ति करना हो तो इस संबंध में अपना आवेदन मतदान केंद्र में उपस्थित प्राधिकृत अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं।

यहां उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन विगत 16 अक्टूबर को कर दिया गया है तथा इस मतदाता सूची पर दावा – आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु 23 अक्टूबर अपरान्ह 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है , आम जन की सुविधा हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति कर आम जन से दावा आपत्ति के आवेदन मतदान केंद्रों में ही लेने के निर्देश दिए गए हैं। प्राधिकृत अधिकारी मतदान केंद्रों में प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं । जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाताओं, आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने वार्ड से संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन कर लेवे तथा मतदाता सूची में यदि उन्हें कोई दावा आपत्ति करना हो तो वे अपना आवेदन मतदान केंद्र में उपस्थित प्राधिकृत अधिकारी के पास जमा करा देवे।