जांजगीर-चांपा पुलिस ने सरपंच से ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 19 अक्टूबर 2024 । जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सरपंच से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सरपंच को फोन कर खुद को जिला कलेक्टर बताकर 10 लाख रुपये का सीसी रोड स्वीकृति होने की बात कही और 10% कमीशन मांगा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा सरपंच ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को जिला कलेक्टर बताकर 10 लाख रुपये का सीसी रोड स्वीकृति होने की बात कही और 10% कमीशन मांगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

आरोपी की पहचान:

नाम: दिनेश अजगल्ले
उम्र: 36 साल
निवास: ग्राम छोटेखैरा, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
हाल पता: प्रभात चौक, बिलासपुर

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। सायबर सेल जांजगीर की मदद से तकनीकी सहायता से आरोपी का पता लगाया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।