कोरबा में ठेका कंपनी के कर्मियों ने हड़ताल शुरू की, मासिक मजदूरी में वृद्धि की मांग

ड्रायवर, सुपरवाईजर, लोड आपरेटर के मासिक मजदूरी दर में बढ़ोतरी की मांग को लेकर कामबंद हड़ताल शुरू कर दिया है।

कोरबा,17 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। एसईसीएल दीपका परियोजना में कार्यरत पीआरटीपीएल कंपनी के खिलाफ कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। ड्रायवर, सुपरवाईजर, लोड आपरेटर के मासिक मजदूरी दर में बढ़ोतरी की मांग को लेकर कामबंद हड़ताल शुरू कर दिया है।

कंपनी के कामगारों ने बताया कि वे विभिन्न कार्य करते आ रहे हैं। मासिक मजदूरी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर उन्होंने कंपनी के प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा था। ड्रायवर को 18 हजार, सुपरवाईजर को 15 हजार व लोडर आपरेटर को 22 हजार रूपये मासिक से एचपीसी दर 1399 प्रतिदिन दिलाने की मांग की गई।

कर्मचारियों ने अन्य मांगें भी रखी हैं:

  • पीएफ कटौती सभी ड्रायवर और सुपरवाईजर का काटा जाए।
  • बोनस राशि देने की मांग।
  • फार्म बी भरने की मांग।
  • मेडिकल सुविधा और सुरक्षा देने की मांग।

कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा उन्हें पत्र भेजकर डराने का काम किया जा रहा है। जिसे लेकर उन्होंने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से मदद मांगी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]