कोरबा, 15 अक्टूबर । जिले में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों और छात्रावासों में बनने वाले भोजन के लिए डीएमएफ से गैस सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है। संबंधित विभाग के अधिकारी एक-दूसरे से समन्वय बनाकर गैस से भोजन बनाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करें।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, आयुष्मान कार्ड बनाने, शिक्षा विभाग में आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने, स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने, राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता की तैयारी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]