शिकायत के बाद जागा विभाग: जांच के बाद वसूली का आदेश

कोरबा,15 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। विभागीय अधिकारियों और शिक्षकों के बीच नियुक्ति, पदोन्नति और स्कूल सामग्री खरीद में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। ताजा मामले में एक शिक्षक को बिना उपस्थिति के 14 महीनों तक वेतन मिला।

जिला शिक्षा अधिकारी की जांच में यह खुलासा हुआ कि श्री भरत लाल कुर्रे, व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल पाली, को मई 2023 से जून 2024 तक बिना उपस्थिति के वेतन मिला। जांच में पाया गया कि आहरण संवितरण अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थिति पत्रक की जांच नहीं की।

अब, जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिया है कि श्री कुर्रे को मिले अवैध वेतन की वसूली समान मासिक किस्तों में की जाए। यह मामला शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।