बालको पुलिस की कार्यवाही: राजेश साहु के कबाड़ दूकान पर पुलिस ने जड़ा ताला, किया सील..

कोरबा,14 अक्टूबर (वेदांत समाचार)।अवैद्य कबाड़ दूकान पर कार्यवाही करते हुए बालको पुलिस ने रविवार को देर शाम साहू कबाड़ दुकान को सील कर दिया है, जिसके बाद से ही अवैद्य कबाड़ का काम करने वालो की बिच हड़कंप मच गया है।

प्रभारी पुलिस अधिक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा अवैद्य कबाड़ के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, इसी कड़ी में थाना बालको प्रभारी अभिनव कांत सिंह के मार्गदर्शन में बालको पुलिस ने बालको नगर में संचालित राजेश साहु के कबाड़ दूकान को मौके पर पहुंच सील कर दिया है, इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैद्य कारोबार में लिप्त लोगों के बिच हड़कंप मच गया है।

गौरतलब हो की राजेश साहु द्वारा बालको में कबाड़ दुकान का संचालन किया जाता रहा है, जिसपर अवैद्य कबाड़ के खरीद बिक्री के मामले में कई बार कार्यवाही की गई थीं, एक बार फिर पुलिस ने दुकान को ही सील करने की कार्यवाही की है, जिससे अवैद्य कारोबारियों के हौसले पस्त होते नजर आरहे है।