IND vs BAN 3rd T20: सूर्या-संजू की आंधी से उड़ा बांग्लादेश, सैमसन छह छक्के लगाकने से चुके, 133 रनों से जीता भारत

डेस्क । भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 133 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।

संजू सैमसन का शतक, सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक

टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 75 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने अपने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।  बांग्लादेश के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए।

बांग्लादेश की कमजोर बल्लेबाजी

297 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी। 20 ओवरों में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 164 रन ही बना सकी। तौहिद ह्रदोय ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा, जिसमें स्पिनर रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 2 विकेट चटकाए।

टी20 और टेस्ट दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप

भारत ने इस जीत के साथ न केवल टी20 सीरीज 3-0 से जीती, बल्कि बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से हराया था। यह बांग्लादेश के लिए एक मुश्किल दौरा साबित हुआ, क्योंकि उन्हें एक भी मैच जीतने का मौका नहीं मिला। भारतीय टीम की इस सीरीज में हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा।

संजू सैमसन ने 5 छक्के और 40  गेंदों में जड़ा शतक

संजू सैमसन ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में एक अविश्वसनीय प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर 30 रन बटोरे। इस तूफानी बल्लेबाजी के दौरान सैमसन ने केवल 22 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और महज 40 गेंदों में अपना शतक ठोक दिया।

भारतीय पारी के 10वें ओवर में, रिशाद हुसैन की गेंदबाजी पर सैमसन ने छक्कों की बारिश की। ओवर की दूसरी गेंद से शुरू होकर उन्होंने लगातार 5 छक्के लगाए, जिससे बांग्लादेशी गेंदबाज पर दबाव बढ़ गया। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और सैमसन की बल्लेबाजी में IPL का अंदाज नजर आया।

सैमसन की पारी 47 गेंदों में 111 रन पर समाप्त हुई, जिसमें उन्होंने 236 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 8 छक्के लगाए। उनकी सूर्यकुमार यादव के साथ 173 रनों की विशाल साझेदारी भी इस मैच की खास बात रही, जिससे भारत ने बांग्लादेश पर दबदबा बनाया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]