कोरबा, 10 अक्टूबर 2024 – एसईसीएल गेवरा परियोजना में लिमिटेड टेंडर के माध्यम से करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शेत मसीह ने मुख्य सतर्कता अधिकारी बिलासपुर और केंद्रीय सतर्कता अधिकारी कोल इंडिया में शिकायत की है।
शिकायत में आरोप है कि गेवरा क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक सिविल सुरेश सुब्बाराव कांडीमल्ला और महाप्रबंधक एस. के. मोहंती ने लिमिटेड टेंडर के माध्यम से अपने पसंदीदा ठेकेदार राकेश कुमार इंटरप्राइजेज को फायदा पहुंचाया। मामले की जांच की मांग की गई है।
शेत मसीह ने बताया कि टेंडर आई डी 2024_SECL_310614_1 के माध्यम से तालाब की साफ-सफाई और गाद निकालने का कार्य लिमिटेड टेंडर से दिया गया, जो आकस्मिक प्रकृति के कार्यों के लिए नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य बारिश के मौसम में करवाने की मनाही होती है और इसमें गड़बड़ी की आशंका है।
शेत मसीह ने कहा कि एसईसीएल गेवरा में हो रहा सरकारी संसाधनों का बंदरबांट और 25 साल से कोरबा में जमे अधिकारी को हटवाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
[metaslider id="347522"]