कोरबा,10 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। कोरबा में जीएसटी की टीम ने बीती रात कटघोरा के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान ज्योति इलेक्ट्रानिक्स पर छापा मारा, जिससे कटघोरा से लेकर कोरबा तक के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई नवरात्रि के अवसर पर हुई, जो इलेक्ट्रानिक्स कारोबारियों के लिए साल में व्यापार के सबसे अच्छे मौकों में से एक है।
जीएसटी की टीम ने चार वाहनों में ज्योति इलेक्ट्रानिक्स में दबिश दी और दुकान संचालक पवन अग्रवाल से पूछताछ की। टीम ने देर रात तक दस्तावेज खंगाले, लेकिन इस कार्रवाई में क्या-क्या खामियां पाई गई, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
यह कार्रवाई जीएसटी की नजर व्यापारियों के कारोबार पर लगातार बनी हुई है, इसका हिस्सा है। व्यापारियों में इस कार्रवाई के बाद डर और अनिश्चितता का माहौल है।
जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई व्यापारियों के कारोबार में अनियमितताओं की जांच के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कानून के तहत व्यापारियों को अपने कारोबार का हिसाब-किताब सही तरीके से रखना होता है।
इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में आक्रोश है और वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं।
[metaslider id="347522"]