SECL KORBA NEWS:गेवरा कोयला खदान में बड़ा हादसा: डोजर में आग लगने से मशीन जलकर खाक, प्रोडक्शन ठप

कोरबा,10 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के एशिया के सबसे बड़े कोयला खदान गेवरा में बीती रात दो बड़े हादसे हुए।(SECL Accident) पहले हादसे में कामस्तु कंपनी की डोजर में आग लग गई, जिसमें मशीन जलकर खाक हो गई। डोजर चालक छतराम ने समय पर छलांग मारकर अपनी जान बचाई।

SECL Accident दूसरे हादसे में आमगांव फेस में 42 क्यूबिक मीटर शावेल गणेश के केबल में बोल्डर गिरने से केबल ब्लास्ट हो गया, जिससे प्रोडक्शन ठप हो गया है।

SECL Accident आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की जांच की जा रही है।

SECL Accident इस हादसे से खदान के कार्यों में बाधा पहुंची है और प्रोडक्शन ठप हो गया है। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द ही कार्यों को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]