रायगढ़,09 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र द्वारा केन्द्रीय सतर्कता आयोग के तत्वाधान में त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं अभिनव उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक, रायगढ के विशिष्ट आतिथ्य में साईबर स्वच्छता एवं सुरक्षा ‘‘Cyber Hygiene & Security” विषय पर कार्यशाला का सफल आयोजन दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ ने अपने उद्बोधन में साईबर अपराध से बचाव हेतु साईबर सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों को अपनाने की बात कही एवं उन्होंने सभी से अपील किया कि ‘‘जितना स्मार्ट डिवाईस हम उपयोग कर रहें हैं उसी के अनुरूप अपने आप को भी स्मार्ट बनाना होगा।
इस कार्यशाला में साईबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसके बचाव हेतु जागरूकता फैलाने और साइबर सुरक्षा के उपायों को अमल में लाने हेतु अभिनव उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक, रायगढ द्वारा विस्तृत तरीके से बताया गया एवम पावर पाईंट के माध्यम से भी सिलसिलेवार समझाया गया । कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ एचएस पांडे के कुशल मार्गदर्शन में किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]