विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर शिव सेवा फाउंडेशन शिवनगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा समाज सेवी मनीष अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

कोरबा 5 जून (वेदांत समाचार) आज दिनांक 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शिव सेवा फाउंडेशन ने शिवनगर विसर्जन घाट एवं बिरसा मुंडा खेल मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल जी जो कि एक प्रभावशाली एवं जमीनी स्तर पर समाज सेवा पर बल देते हैं, उनके कर कमलों से मैदान एवं घाट पर पवित्र पेड़ अशोक वट एवं पीपल का पेड़ लगाया गया एवं साथ ही साथ पौधों को बहुत अच्छी तरह से बांस का बाढ़ बनाकर घेराव भी किया गया जिससे जीवित पौधों को किसी भी प्रकार से नुकसान ना पहुंच सके।


पौधारोपण कार्यक्रम में मनीष अग्रवाल भैया को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए शिव सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सदस्य गणों ने सहृदय आभार एवं सम्मान स्वरूप श्रीफल शाल एवं एक गार्डन शोभा पौधा भेंट की।
अवसर पर मनीष अग्रवाल द्वारा समाज को संदेश दिया गया की प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधे को गोद लेना चाहिए एवं एक परिवार की सदस्य की तरह उस पौधे का वृक्ष बनते तक भरण पोषण देखभाल करना चाहिए, पौधे 50 की जगह में केवल पांच ही लगाएं किंतु इस प्रकार लगाएं की वह पांच पौधे आने वाली पीढ़ी भी कहे कि यह वृक्ष हमारे पिताजी भैया दादा जी ने लगाए हैं, एवं समाज में आम वक्ति, सोशल मीडिया का अमूल्य योगदान एवं सामाजिक कार्य पर दायित्व की प्रेरणा वाली जानकारी साझा की।


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाक्टर आर आर चंदेल जी, बजरंग बहादुर सोनी, संतोष चंद्राकर, दादू राम चंद्रा जी, शंकर बहादुर सोनी, देवेंद्र सिंह क्षत्रिय , अजय धीवर, बीरम मुर्मू, डोमन मुर्मू, चंद्रा सोरेन,भीम सिंह मुर्मू, एलेक्स टोप्पो, कृष्ण चंद्रा, बद्री बहादुर तमांग, भुनेश्वर चंद्रा, दीपक शर्मा, आयुष सोनी, दिलीप तमांग, नरेश श्रीवास, दीपक कश्यप, महेंद्र यादव, आयुष चंदेल, योगेश राठौर, चेतन राठौर, जय सिंग राठौर एवम ग्राम वरिष्ठ उपस्थित हुए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]