व्यापार डेस्क: आज भारतीय शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की, लेकिन बाजार में दिन चढ़ने के साथ तेजी का माहौल बनता गया। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलता रहा।
सुबह 9:51 बजे सेंसेक्स 304.83 अंकों (0.37%) की बढ़त के साथ 81,352.40 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 91.25 अंकों (0.37%) की बढ़त के साथ 24,887.00 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुझान के चलते भारतीय बाजारों पर भी बिकवाली का दबाव देखा गया, जिससे शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव जारी रहा।
हालांकि, जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, बाजार में तेजी बढ़ती गई। सुबह 11:25 बजे सेंसेक्स 494.63 अंकों (0.61%) की छलांग लगाकर 81,532.00 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 168.25 अंकों (0.68%) की बढ़त के साथ 24,964.00 पर कारोबार करता नजर आया।
[metaslider id="347522"]