दिव्यांग विद्यार्थी ने कृत्रिम पैर व शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने लगाई गुहार

जनदर्शन में आज 110 आवेदन प्राप्त हुए


दुर्ग 07 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहंुचे लोगांे से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 110 आवेदन प्राप्त हुए।

ग्राम महुदा निवासी ने दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना का लाभ प्रदाय करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा खरीदे एक वर्ष से भी अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी तक सब्सिडी प्रदान नही की गई है। मेरे द्वारा सभी दस्तावेज श्रम विभाग में जमा किया जा चुका है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

वार्ड क्रमांक 13 लवकुश नगर जामुल निवासियों ने अधूरे सड़क, नाली निर्माण कार्य को पूर्ण कराने आवेदन दिया। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में विद्युत पोल एवं स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जा चुका है, किंतु सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसके कारण पानी जाम होने से वार्डवासियों एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही है एवं मच्छर पनप रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने नगर पालिक जामुल को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

वार्ड-58 ओम नगर उरला निवासियों ने सड़क/बिजली लगवाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि सड़क/बिजली नही होने से मोहल्लेवासियों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रात में बिजली न होने के कारण वार्ड में अंधेरा बना रहता है, जिसके कारण गुण्डे, मवाली द्वारा शराब पीकर छेड़छाड़ की संभावना बनी रहती है। महिलाओं को आने-जाने में सुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

दुर्ग निवासी दिव्यांग विद्यार्थी ने कृत्रिम पैर एवं शासकीय योजनाओं को लाभ दिलाने आवेदन दिया। आवेदिका बीएस कम्प्यूटर साईंस की छात्रा है। वह दोनों पैरों से दिव्यांग है। वह आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति एवं कृत्रिम पैर की मांग की। इस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को तत्काल कृत्रिम पैर दिलाने निर्देश दिए।

जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर द्वारा समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से दिव्यांग हितग्राही भूषण तांडी व सुखिया बाई साहू को व्हील चेयर प्रदान किया गया। इसी प्रकार मनीराम चौहान तथा रमेश कुमार रामटेके को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

जनदर्शन में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिक आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही आर्थिक सहायता, अनुकंपा नियुक्ति, सड़क मरम्मत, राशन कार्ड, अवैध कब्जा सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]