कोरबा में नवरात्रि उत्सव की धूम, गरबा और दुर्गा पूजा मंडपों की रौनक बढ़ी

कोरबा,07 अक्टूबर । आश्विन नवरात्र पर्व के पांच दिन पूरे होने पर कोरबा में उत्सवी वातावरण है। नगर से लेकर जिले भर में दुर्गा पूजा मंडपों की रौनक बढ़ी हुई है।

उत्तर की परंपरा के अनुसार अधिकांश पंडालों में नवरात्र के प्रथम दिन घट स्थापना के साथ प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है। दुर्गा पूजा मंडपों को अलग-अलग स्वरूप दिया गया है, जो रात्रि में और भी आकर्षक लगते हैं।

शारदा विहार आवासीय परिसर में रात्रि 9 बजे से गरबा का क्रम शुरू होता है, जो लगभग डेढ़ घंटे तक चलता है। गत रात्रि छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में बालिकाओं और महिलाओं ने गरबा प्रस्तुति की। पारंपरिक गीतों के साथ-साथ स्थानीय भाषा को प्राथमिकता दी गई।

मुख्य बिंदु:

  • कोरबा में नवरात्रि उत्सव की धूम
  • गरबा और दुर्गा पूजा मंडपों की रौनक बढ़ी
  • छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में गरबा प्रस्तुति
  • पारंपरिक गीतों और स्थानीय भाषा को प्राथमिकता
  • दुर्गा पूजा मंडपों को अलग-अलग स्वरूप दिया गया