मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार में लगातार 16वा वर्ष की जा रही दुर्गा पूजा

मादर के थाप पर हो रहा महाआरती में सैकड़ो भक्ताजन हो रहे हैं शामिल

कोरबा/हरदीबाजार, 07 अक्टूबर (वेदांत समाचार)- मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरजीबाजार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस स्टैंड हरदीबाजार में दुर्गा पूजा की जा रही है प्रत्येक वर्ष नए-नए स्वरूप में पंडाल बस स्टैंड हरदीबाजार में बनाया जाता है, नवरात्रि मे पूरे नौ दिनो तक समिति के द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रंगोली , डांस प्रतियोगिता, डांडिया नृत्य, रामायण गायन, जसगीत, साथ ही जसजागरण (आर्केस्ट्रा) का आयोजन जो अपने आप में एक अलग तरह से मां की भक्ति समिति द्वारा आयोजित हो रहा है।

प्रत्येक दिन सुबह – शाम दुर्गा पंडाल में मादर बाजा के थाप पर हो रहा महाआरती जिसमें सैकड़ो के तादात पर महिलाएं पुरुष इस महा आरती में शामिल होकर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं एवं रोजाना समिति के सदस्यों के द्वारा महा आरती के पश्चात भंडारे के साथ खीर पूरी एवं खिचड़ी प्रसाद वितरण करते हैं ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]