Sakti Breaking: जैजैपुर जनपद पंचायत में रिश्वतकांड, सहायक ग्रेड 2 लिपिक निलंबित

सक्ती, 05 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर के सहायक ग्रेड 2 लिपिक बाबू वेंकटेश्वर वर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन पर ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड के भुगतान के लिए सरपंच से रिश्वत लेने का आरोप है।

सरपंच ने विधायक निधि से सीसी रोड का निर्माण पूरा कराने के बाद बकाया राशि के भुगतान के लिए वर्मा से कई बार निवेदन किया, लेकिन उन्होंने चेक जारी करने में बार-बार बहाने बनाकर टालमटोल की। इसके बाद सरपंच ने वेंकटेश्वर को रिश्वत की पेशकश की, जिसका वीडियो बना लिया गया।

आरोपों की जांच

जनपद पंचायत जैजैपुर के अन्य सरपंचों ने भी आरोप लगाया है कि वेंकटेश्वर वर्मा लंबे समय से कार्यालय में पदस्थ थे और बिना लेन-देन के कोई काम नहीं करते थे। जांच के बाद वर्मा के बचाव को बेबुनियाद पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]