आवर वर्ल्ड इन डेटा के अनुसार, भारत में वैक्सीन की कम से कम एक खुराक पाने वालों की संख्या 17.2 करोड़ है

देश में 5 राज्यों से आ रहे कोरोना के 66 फीसदी मामले, रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोनावायरस का प्रकोप धीरे-धीरे थमने लगा है. रोजाना संक्रमित मामलों में कमी देखी जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,32,000 के करीब मामले आए हैं. पिछले 8 दिनों से कोरोना मामले 2 लाख से भी कम आ रहे हैं. मामलों में 68 फीसदी की कमी आई है. 66 फीसदी मामले 5 राज्यों से आ रहे हैं. 33 फीसदी मामले 31 राज्यों से आ रहे हैं. दस मई को कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या चरम पर पहुंचने के बाद से अबतक इनकी तादाद में 21 लाख से अधिक की कमी आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि औसतन रोजाना कोरोना के 100 से अधिक मामलों रिपोर्ट करने वाले जिलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इस समय देश में 257 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हुई है, वर्तमान में 93.1 फीसदी है. अब तक 22.41 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं. 18-45 आयु वर्ग के 2.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं.

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि आवर वर्ल्ड इन डेटा के अनुसार, भारत में वैक्सीन की कम से कम एक खुराक पाने वालों की संख्या 17.2 करोड़ है. वैक्सीन की पहली खुराक पाने वाले लोगों की संख्या के मामले में हम अमेरिका से आगे निकल गए हैं. वहीं, देश में प्रति लाख आबादी पर कोरोना से 245 लोगों की जान गई है. वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो प्रति 10 लाख की आबादी पर 477 लोगों की मौत हुई. एक्टिव केस में 56 फीसदी की कमी आई है और महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा है. टेस्ट भी बहुत हो रहे हैं. हमें कोविड-19 रोधी टीकाकरण का बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समय हासिल करना होगा.

देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 1,32,364 नए मामले सामने आए हैं, जिसके अबतक इस बीमारी से 2,85,74,350 लो संक्रमित हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 93 प्रतिशत से ऊपर हो गई. पिछले 24 घंटों में 2,713 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,40,702 हो गई है जबकि देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 16,35,993 हो गई जो कुल संक्रमण का 5.73 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 77,420 मामले घटे हैं. स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों की तुलना में लगातार 22वें दिन ज्यादा रही. अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 2,65,97,655 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.