CG BREAK : संपत्तिकर नहीं चुकाने पर पेट्रोल पंप सील, विभाग ने की कार्रवाई

भिलाई, 03 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। भिलाई नगर पालिक निगम क्षेत्र के जोन 02 में स्थित गौरव पेट्रोल पंप को आयुक्त बजरंग दुबे के आदेश पर सील कर दिया गया है। इसका कारण यह है कि पेट्रोल पंप ने वर्ष 2011-12 से अब तक संपत्तिकर और अन्य करों की राशि निगम कोष में जमा नहीं की थी, जो कुल 16,36,934 रुपये है। बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी पेट्रोल पंप प्रबंधन ने कर जमा नहीं किया ।

आयुक्त ने नगर निगम अधिनियम की धारा 175 के तहत कुर्की वारंट जारी कर पेट्रोल पंप को सील करने का आदेश दिया। जोन राजस्व अधिकारी जे.पी. तिवारी ने अपने दल के साथ पेट्रोल पंप पर जाकर नगर निगम का ताला लगाकर सीलिंग की कार्यवाही की।

यह कार्रवाई निगम द्वारा बकायादारों के खिलाफ की जा रही है, और सभी पर कार्यवाही की जाएगी। संपत्तिकर की राशि जमा करना समय अवधि के अंतर्गत अनिवार्य है।