जांजगीर-चांपा, 01 अक्टूबर 2024:जांजगीर-चांपा पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत एक माह के भीतर 59 अपहृत/गुम बालक-बालिकाओं को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। यह अभियान पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार चलाया गया।
गठित टीमों ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 8 बालक और 51 बालिकाओं को बरामद किया। पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया और मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जांजगीर-चांपा पुलिस के इस अभियान को बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे अपहृत/गुम बालक-बालिकाओं के परिजनों को बड़ी राहत मिली है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने विशेष रूप से गुम/अपहृत बालक-बालिकाओं की बरामदगी के लिए काम किया। इस दौरान पुलिस टीमों ने विभिन्न राज्यों में छापेमारी की और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बालक-बालिकाओं को बरामद किया।
इस सफलता के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस को बधाई दी जा रही है, जो अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
[metaslider id="347522"]