सत्याग्रह आन्दोलन के लिए बैठक संपन्न, शिक्षक मोर्चा द्वारा 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में सत्याग्रह आंदोलन पदयात्रा कर ज्ञापन सौंपेंगे…

विनोद उपाध्याय

रायपुर, 30 सितंबर (वेदांत समाचार)। शिक्षक संवर्ग के प्रमुख मांग क्रमोन्नति,प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना, पदोन्नति,समयमान वेतनमान,पुरानी पेंशन,केंद्र के समान महंगाई भत्ता आदि प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोरबा की बैठक गूगल मिट में ऑनलाइन संपन्न किया गया।

प्रदेश उपसंचालक प्रमोद सिंह राजपूत एवं जिला संचालक मनोज चौबे ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग के सबसे बड़े चार संगठन एक साथ मिलाकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा बनाया गया है जिसमें संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे,मनीष मिश्रा एवं विकास राजपूत प्रदेश संचालक के समान भूमिका पर रहेंगे।बैठक में मुख्य रूप से आगामी 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में होने वाली सत्याग्रह पदयात्रा आन्दोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार किया गया सत्याग्रह पदयात्रा को प्रभावी बनाने के लिए प्रचार प्रसार, सुविधा अनुसार वाहन व्यवस्था,अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारी एवं शिक्षक साथियों को रायपुर में उपस्थित,फ्लेक्स बैनर,माथे पर सत्याग्रह पदयात्रा की पट्टी, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना,झंडा बैनर बनाने आदी जानकारी दिया गया


चू़ंकि शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति दिए जाने का वादा विधानसभा चुनाव 2023 के जन घोषणा पत्र के अनुसार “मोदी की गारंटी” में शामिल है। अतः छत्तीसगढ़ शासन शीघ्र ही समय मान वेतनमान क्रमोन्नति की मांग को पूर्ण करें।प्रमुख मांगे:- प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना, क्रमोन्नति /समयमान वेतनमान, पदोन्नति,पुरानी पेंशन, केंद्रीय वेतन मान, वेतन विसंगति,महंगाई भत्ता हेतु “मोदी की गारंटी लागू करने” हेतु छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होने वाली पदयात्रा की जानकारी दी गई एवं जिले से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के रायपुर प्रस्थान हेतु जानकारी दी गई। शिक्षक मोर्चा द्वारा 2 अक्टूबर को होने वाले सत्याग्रह पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने शिक्षकों से अपील किया गया।बैठक का संचालन जिला उपसंचालक नरेंद्र चंद्रा ने किया

बैठक में प्रमोद सिंह राजपूत, मनोज चौबे,नरेंद्र चंद्रा,राजेंद्र नायक,रामनारायण रविंद्र, प्रदीप जायसवाल,श्रीमती माया देवी छत्री,श्रीमती मधुलिका दुबे, श्रीमती निर्मला शर्मा,गंगा कंवर,सत्य प्रकाश खांडेकर,राधे मोहन तिवारी, खुलेश्वर भारद्वाज,संतोष यादव,प्रताप सिंह राजपूत, महेंद्र निषाद,नागेंद्र मरावी, नंदकिशोर साहू,रवि चंद्रा,रमेश जांगड़े,सुरेश आदि काफी संख्या में पदाधिकारी एवं शिक्षक शामिल हुए।

   मनोज चौबे
   जिला संचालक 

शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा*