CG Police Suspended : पुलिस अधीक्षक ने गश्त में बरती लापरवाही, तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच, 9 दुकानों में एक ही रात हुई थी चोरी…

बालोद, 30 सितम्बर (वेदांत समाचार)। गश्त में लापरवाही बरतने पर एक सहायक उप निरीक्षक सहित दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया है. गुरुर नगर में 9 दुकानों में एक साथ चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था. इस दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी : पैसा डबल होने के लालच में फंसे 30 गांव के ग्रामीण, पीएम आवास योजना का भी दे दिया पैसा

27 और 28 सितंबर की दरम्यानी रात थाना 9 दुकानों में चोरी हुई थी. मामले में गुरूर थाना में अपराध धारा 305, 331 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. गुरूर से सेक्टर-3 (थाना बालोद, गुरूर, पुरूर, सनीय व चौकी कंवर) में सउनि हुसैन सिंह ठाकुर के साथ आरक्षक प्रहलाद कुर्रे व आरक्षक चंद्रेश साहू की गश्त ड्यूटी लगाई गई थी. प्रथम दृष्ट्या रात्रि सेक्टर गश्त चेक अधिकारी और साथ में लगे कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी.

पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता ल स्वेच्छाचारिता नजर आने पर गुरूर थाना से सउनि हुसैन सिंह ठाकुर, आरक्षक प्रहलाद कुर्रे व आरक्षक चंद्रेश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जिला बालोद सम्बद्ध किया है.