कोरबा, छत्तीसगढ़,30 सितंबर – आदर्श सर्व समाज संगठन जिला कोरबा की महत्वपूर्ण बैठक बालको नगर में संपन्न हुई। संरक्षकों आर पी त्यागी (आईएएस), भारत सिंह (आईपीएस), जगदीश खरे, सनत राठौर और श्रीमती जे बी कारपे के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में गरीब व पिछड़े वर्गों के लिए शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक भाईचारा स्थापित करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है। संगठन के उद्देश्यों की जानकारी देने के साथ ही सदस्यों के साथ चर्चा की गई
वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वागत किया और सदस्यों के साथ चर्चा की। इस बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें डॉ एम एस कुसरो, सरोज जगत, आनंद राम नेताम, गीता जगत, छेदु सिंह नेताम, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रघुवर प्रसाद पटेल, शंकर लाल यादव, जोहनलाल सोनी, आर सिदार, रामेश्वरी साहू, गायत्री साहू, सुशीला पोत्ते, रुक्मणी मरकाम, राजेंद्र प्रसाद सिंह, गिरधारी बरेठ, राजकुमार पैकरा, परमानंद सिंह, शिरोमणि सिंह मरकाम, दिलीप गुप्ता, भूपेंद्र कुमार मरावी, घनश्याम अगस्ती, दिलीप गुप्ता, पवन साहू, गौरी चौहान और दिलीप कौशिक शामिल थे।
आदर्श सर्व समाज संगठन की यह बैठक समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
[metaslider id="347522"]