Over 1 lakh Coal India employees’ annual confidential reports pending, may affect promotions Coal India has sought annual confidential reports of its over 1 lakh employees by the end of October, as the delay may hinder their promotions. Notably, Coal India’s Foundation Day is celebrated on November 1, when promotions of coal employees are typically announced.
नई दिल्ली,29 सितंबर । Coal India Limited कोल इंडिया के एक लाख से अधिक कर्मियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं हो सकी है, जिससे पदोन्नति में परेशानी हो सकती है। कोल इंडिया ने अपनी कोयला कंपनियों को पत्र लिखकर अक्टूबर के अंत तक रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी ने कहा है कि अभी तक मिली रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि 2,17,766 कर्मियों में से मात्र 1,11,307 कर्मियों की रिपोर्ट मिली है, जबकि 1,06,459 कर्मी अभी बचे हैं।
कोल इंडिया का स्थापना दिवस एक नवंबर को मनाया जाता है, जिस दिन कोयला कर्मचारियों की पदोन्नति की घोषणा होती है। वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर ही इसे किया जाता है। इसलिए, कोल इंडिया ने अक्टूबर के अंत तक हर हाल में रिपोर्ट मांगी है।
इसके अलावा, कोल इंडिया ने उन अधिकारियों की जानकारी भी मांगी है, जिन पर रिपोर्ट बनवाने की जिम्मेदारी थी। यह कदम पदोन्नति में देरी को रोकने और कर्मियों के हितों की रक्षा करने के लिए उठाया गया है।
इन कंपनियों के इतने कर्मियों की रिपोर्ट बाकी
- बीसीसीएल में 15610 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
- सीसीएल 31829 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
- डब्ल्यूसीएल 29521 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
- एमसीएल 19011 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
- एनसीएल 10453 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
- सीएमपीडीआइ 35 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
[metaslider id="347522"]