‘भूल भुलैया 3’ के प्रोडक्शन डिजाइनर का निधन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम

बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर रजत पोद्दार का दुखद निधन हो गया है। वह 53 साल के थे। शुक्रवार को लंदन में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उनके अचानक निधन से राज शांडिल्य को काफी दुख पहुंचा है। राज ने उनकी मौत का कारण भी बताया है। उनके साथ काम कर चुके राइटर और डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनकी मौत पर दुख जताया है। पूरा फिल्म इंडस्ट्री उनके अचानक निधन से सदमे में है। ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने रजत पोद्दार की मौत पर दुखद पोस्ट शेयर करते हुए हैरान करने वाला खुलासा किया है।

प्रोडक्शन डिजाइनर रजत पोद्दार ने ‘बर्फी’, ‘फाइटर’, ‘पठान’ और हाल ही में रिलीज होने वाली ‘भूल भुलैया 3’ जैसी मशहूर फिल्मों के लिए काम किया। शुक्रवार रात को उनके निधन की पुष्टि उनके दोस्त अनीस बज्मी ने की। बॉलीवुड निर्देशक-लेखक-निर्माता अनीस बज्मी ने उनके निधन की दुखद खबर साझा की और अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, ‘आज एक प्रिय मित्र खो दिया। एक बेहतरीन इंसान और एक मास्टर प्रोडक्शन डिजाइनर। बहुत जल्दी चले गए… आप हमेशा याद आएंगे रजत दा।’