कोयला श्रमिक संघ (सीटू) का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न

कोरबा,29 सितंबर (वेदांत समाचार)। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन करने वाली एसईसीएल कंपनी में काम करने वाले कोयला श्रमिक संघ (सीटू) का दो दिवसीय त्रि-वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में वामपंथी विचारधारा से जुड़े 17882 सदस्यों ने भाग लिया।

सम्मेलन की शुरुआत केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड देवेंद्र निराला ने ध्वजारोहण और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की। सम्मेलन में अखिल भारतीय सचिव कामरेड स्वदेश देवराय, कामरेड सुदीप दत्ता, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार साझा किए।

सम्मेलन में श्रम कानूनों में परिवर्तन, सांप्रदायिकता, बेरोजगारी, महंगाई, किसान मजदूर एकता, और ठेका श्रमिकों की दशा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। सम्मेलन में चार प्रस्ताव पारित किए गए और आगामी कार्यकाल के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया।

सम्मेलन का उद्देश्य श्रमिकों की एकता और संघर्ष की ताकत को बढ़ावा देना था। सम्मेलन की समाप्ति गगनचुम्बी नारों के साथ हुई।