बार एंड रॉड मिल ने उत्पादन का रचा फिर नया कीर्तिमान

भिलाई 28 सितंबर (वेदांत समाचार)। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की उच्च स्तरीय स्वचालन और नियंत्रण प्रणालियों से सुसज्जित माॅडेक्स इकाई बार एंड रॉड मिल ने 26 सितम्बर 2024 को 12 एमएम टीएमटी बार की रोलिंग में दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया।

26 सितम्बर 2024 को बीआरएम की ऊर्जावान टीम ने 12 एमएम टीएमटी बार में 3368 टन का उत्पादन करते हुए 1635 बिलेट्स की रोलिंग की। इसी के साथ मिल ने 27 अक्टूबर 2023 को दर्ज 3330 टन (1625 बिलेट्स) की रोलिंग के रिकाॅर्ड को पार किया। बीआरएम ने 21 सितम्बर 2024 को चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल 10 एमएम टीएमटी बार में 2590 टन का उत्पादन करते हुए 1259 बिलेट्स की रोलिंग कर सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन का कीर्तिमान बनाया था।

मिल ने 10 जुलाई 2024 को दर्ज 2580 टन रोलिंग के रिकाॅर्ड को पार किया।  टीम बीआरएम की इस सफलता पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) अंजनी कुमार ने शीर्ष प्रबंधन की ओर से बार राॅड मिल बिरादरी और सभी संबंधित शाॅप्स के सदस्यों को बधाई प्रेषित की और उन्होंने पूर्ण विष्वास प्रकट किया कि बीआरएम की यह ऊर्जावान और कृत संकल्पित टीम आने वाले सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर नये कीर्तिमान बनाते रहेगी।