कोरबा, 27 सितम्बर (वेदांत समाचार) I स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सरोवर संरक्षण की शपथ लेकर वार्ड क्रमांक 52 दरी ऊपरपारा के तालाब को जलकुंभियों से मुक्त करने स्वयंसेवकों ने पसीना बहाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में रासेयो स्वयंसेवकों ने दर्री रेलवे पुल के पास स्थित तालाब से जलकुंभियों को बाहर निकलने में श्रमदान किया। वार्ड पार्षद प्रेमचंद ज्वाला प्रसाद पांडेय के आह्वान पर पालिक निगम कोरबा के सहयोग से जयप्रकाश पटेल, मनीष चंद्र, वर्णित सीमा, बखला, धारना केवट, पूजा केवट आदि स्वयंसेवकों ने बस्तीवासियों के साथ मिलकर तालाब से जलकुंभियों के साथ प्लास्टिक बोतलें, पूजा सामाग्री, शीशी, जूता चप्पलें, पॉलिथीन, कंटीली झाड़ियां व अन्य गंदगी को बाहर निकाल कर सरोवर को संरक्षित करने का कार्य किया। सरोवर मनुष्य की संस्कृति से जुड़ी रहती है तथा हमारे सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए पर्यावरण व जीवन का संरक्षण करती है यह लोगों के लिए रोजगार तथा मनोरंजन का साधन भी है अतः इसके अस्तित्व बचाने हेतु प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए रासेयो स्वयंसेवकों ने प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वयंसेवकों के साथ वार्ड 52 के प्रकाश जायसवाल प्रमोद जायसवाल, महिला समिति की सदस्यों निधि कश्यप, काजल कश्यप, तिलेश्वरी यादव, रामकुमारी यादव, खुशबू केवट, जमुना जायसवाल, कृष्णा साहू शतरूपा जायसवाल, करुणा कश्यप, दीपिका जायसवाल आदि ने भी गंदगी मुक्त सरोवर बनाने में योगदान दिया। स्वच्छता अभियान में सहयोगी सभी स्वयंसेवकों व बस्तीवासियों को रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता को स्वभाव व संस्कार में शामिल करने का अनुरोध किया तथा स्वयं व परिवार के सदस्यों के व्यवहार में परिवर्तन हो ऐसा प्रेरक कार्य करने हेतु आह्वान किया। दिवा शिविर में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, श्रीमती प्रीति द्विवेदी वरिष्ठ स्वयंसेवक सन्नी राव जगताप, देवांश कुमार तिवारी, अंजली यादव तथा नगर पालिक निगम कोरबा के राजस्व निरीक्षक शैलेंद्र नामदेव ने भी उपस्थित देकर स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया।
[metaslider id="347522"]