कोरबा में हाथियों का दिलचस्प वीडियो सामने आया…

कोरबा,23 सितंबर (वेदांत समाचार)।कोरबा के कटघोरा वन मंडल के लेमरू जंगल में हाथियों का एक झुंड आराम करते हुए ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। यह वीडियो वन आरक्षक अशोक श्रीवास ने चोटिया बीट में लिया है।

वन विभाग के अनुसार, कटघोरा वन मंडल में 7 वन परिक्षेत्र हैं, जिनमें से 4 परिक्षेत्रों – केंदई, पसान, ऐतमा नगर और जटगा में पिछले 4 सालों से 48 हाथी रहते हैं।

वीडियो में हाथी शांति से आराम करते और विचरण करते दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग ने बताया कि हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है ताकि ग्रामीण जंगल की ओर न जाएं और हाथी उग्र न हों।

कोरबा के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का झुंड आराम करते हुए ड्रोन कैमरे में कैद हुआ।,वन आरक्षक अशोक श्रीवास ने वीडियो लिया,48 हाथी पिछले 4 सालों से कटघोरा वन मंडल में रहते हैं,वन विभाग हाथियों पर नजर रखे हुए है।,आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है ताकि ग्रामीण जंगल की ओर न जाएं।