KORBA BREAKING : रेप की घटनाएं कोरबा में ज्यादा, तीसरे नंबर पर ऊर्जा नगरी शहर

0.छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध का ग्राफ: रायगढ़ में हत्या के मामले में तीसरा स्थान

रायपुर, 27 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जो एक बड़ी चुनौती बन गया है। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें रेप, लूट, मर्डर और चोरी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व मंत्री और खरसीया विधायक उमेश पटेल ने सदन के पटल पर सवाल रखते हुए पूछा कि प्रदेश में जनवरी 2024 से 2025 तक हत्या, लूटपाट, अपहरण, चोरी, डकैती और बलात्कार के कितने मामले दर्ज हुए?

गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि रायगढ़ जिला हत्या के मामले में तीसरा, लूट में पांचवा, अपहण में दसवां, चोरी में पांचवा, डकैती में पांचवा और बलात्कार के मामले में छठवें स्थान पर है। पूरे प्रदेश में साल 2024 से 2025 के बीच हत्या के 1114, लूट के 458, अपहरण के 3644, चोरी के 7960, डकैती के 56 और बलात्कार के 3191 मामले दर्ज किए गए हैं।