प्रधानमंत्री आवास पहुंचीं मनोहर गौशाला की मूर्तियां ..

रायपुर 16 नवंबर (वेदांत समाचार)। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर छत्तीसगढ़ की ओर से मनोहर गौशाला, खैरागढ़ में निर्मित गोबर के वैदिक गणेश भगवान एवं भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा, गौअर्क तथा गोबर निर्मित माला एवं वैदिक दिया भेंट दिया। इसके साथ ही मनोहर गौशाला की सौम्या कामधेनु को विश्व की सबसे लम्बी पूँछ होने पर प्राप्त गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के बारे में भी बताया। राज्यपाल उइके ने मनोहर गौशाला की सौम्या कामधेनु के दर्शनार्थ खैरागढ़ आने प्रधानमंत्री से आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सराहना करते हुए सौम्या कामधेनु एवं मनोहर गौशाला को हार्दिक बधाई दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]