देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच गर्मी ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद देश के कई इलाकों में गर्मी बढ़ गई है. यही वजह है कि जो लोग अपने घरों में धीमी गति से पंखा चला रहे थे अब वे फुल स्पीड में पंखा चलाने लगे हैं. इसके अलावा जिन लोगों के घरों में एसी (AC) है, वे अब गर्मी से राहत पाने के लिए एसी (Air Conditioner) की मदद ले रहे हैं. आमतौर पर गर्मी बढ़ने के साथ ही देशभर में एसी बिक्री बढ़ जाती है. यदि आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए एसी खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो एसी के बारे में कुछ अहम बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि कोरोना की वजह से उत्पन्न हुई इस तंगी वाले माहौल में आपकी जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े.
AC खरीदते वक्त BEE स्टार रेटिंग्स का रखें खास ध्यान
जब पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे में एसी लेते वक्त उसकी स्टार रेटिंग का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. दरअसल, बिजली बचाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने साल 2002 में BEE (Bureau of Energy Efficiency) की स्थापना की थी. BEE, बिजली से चलने वाले उपकरणों पर स्टार रेटिंग निर्धारित करता है. एसी के अलावा बाकी उपकरणों पर भी आपको जितने ज्यादा स्टार दिखाई देंगे, वह उतनी ज्यादा बिजली बचाने में सक्षम होंगे. हालांकि, ज्यादा स्टार वाले एसी कम स्टार वाले एसी की तुलना में महंगे भी होते हैं. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ज्यादा स्टार वाला एसी खरीदने के लिए आपको सिर्फ एक बार ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा, इसके बाद आप लंबे समय तक अपने बिजली के बिल पर राहत पा सकते हैं. यदि, ज्यादा स्टार वाला एसी खरीदने से आपके बजट पर असर पड़ रहा है तो आप ये कोशिश कीजिए कि आपका एसी कम से कम 3 स्टार वाला हो. बाजार में उपलब्ध एसी पर अधिकतम 5 स्टार होते हैं, जो सबसे ज्यादा बिजली बचाते हैं.
बिजली बिल पर काबू पाने के लिए इन बातों का भी रखें ख्याल
स्टार रेटिंग्स के अलावा इनवर्टर एसी खरीदने का प्रयास करें. जिन एसी में इनवर्टर होते हैं, वे बिजली की खपत को नियंत्रण में रखते हैं. इसके साथ ही इन इनवर्टर एसी की बाकी एसी के मुकाबले क्षमता भी ज्यादा होती है. अपने बजट को ध्यान में रखते हुए इस बात का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है कि आप अपनी जरूरतों के हिसाब से ही एसी खरीदें. कहने का सीधा मतलब ये है कि यदि आपको सिर्फ 1 टन के एसी की जरूरत है तो 1.5 या 2 टन का एसी न खरीदें. ज्यादा लोड वाले एसी न सिर्फ महंगे होते हैं बल्कि ज्यादा बिजली भी खपत करते हैं. यदि आपका रूम बहुत बड़ा नहीं है तो 1 टन का एसी पर्याप्त ठंडक के लिए काफी होता है. ऐसे स्थिति में 1.5 टन या 2 टन के एसी पर फिजूल खर्च न करें. यदि एसी खरीदते वक्त आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं निश्चित रूप से आपका बिजली का बिल काफी हद तक नियंत्रण में रहेगा और आपकी जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा.
[metaslider id="347522"]