कोरोना काल में दूसरों की मदद करें पर खुद की सुरक्षा व गाइडलाइन का पालन भी जरूरी : दीपक यादव


0 वेबिनार में दपूमरे उमाशा रासेयो स्वयंसेवकों का अभिमुखीकरण किया व्याख्याता समाजसेवी दीपक यादव ने।

जांजगीर – चांपा 1 जून (वेदांत समाचार) कोरोना काल में हम दूसरों की मदद करें लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए गाईड लाईन का पालन कर सुरक्षित रहकर सेवा कार्य करें तभी यह सार्थक होगा . यह बात मुख्य वक्ता की आसंदी से शासकीय उमावि मड़वा ब्लॉक बलौदा के व्याख्याता व रासेयो के प्रशिक्षित पूर्व कार्यक्रम अधिकारी व विप्लव समाजसेवी संस्था के संस्थापक दीपक यादव ने कही . वे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उमावि क्रमांक 1 बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के उन्मुखीकरण वेबिनार में संबोधित कर रहे थे . उन्होंने छात्र – छात्राओं द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का भी जवाब दिया ।

एसईसीआर उमावि के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सूर्यप्रकाश द्विवेदी व्याख्याता रसायन के मार्गदर्शन तथा सुश्री निरूपमा तिर्की पीजीटी एसईसीआर उमावि की विशेष उपस्थिति में यह वेबिनार रखा गया था . जिसमें महामारी के दौरान स्वयं सेवकों को सामाजिक सरोकारों को बनाये रखने व रासेयो के लक्ष्यों के अनुरूप सेवा कार्य करने के संबंध में चर्चा की गई . मुख्य वक्ता दीपक यादव ने कहा कि यह दौर अत्यंत कठिन है लेकिन धैर्य के साथ इसका सामना करना है और रासेयो की भावना के अनुरूप लोगों की मदद करना है . इस दौरान हम संक्रमितों के संपर्क में आये बगैर दिशा निर्देशों का पालन कर खुद को सुरक्षित रख विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैला सकते है . मास्क , सेनेटाईजर , राशन , मेडिकल किट , भोजन सहित मरीज या उनके घर वालों की सहायता कर सकते हैं . इसके अलावा पढ़ाई में भी कोरोना से अनाथ हुए विद्यार्थियों की मदद कर सकते हैं . यह सारी जानकारी उन्होंने दी . कक्षा 12 वीं के स्वयं सेवक प्रसन्नजीत राय , हर्ष कुमार , सुष्मिता दास , सिमरन , प्रभा , तामकंद , श्रुति राऊत , सैय्यद अमान , साक्षी साहू , नम्रता गेडाम , एस.सॉई , दिव्याश्री , अभिषेक राव , आयुषी रानी आदि छात्र – छात्राओं ने इस दौरान आने वाली दिक्कतों की चर्चा की . जिसके निराकरण व समाधान भी वक्ताओं ने बताया।