सरजाल निवास में गणेश पूजा पर भजन संध्या का हुआ आयोजन

कोरबा पाली/शारदा संगीत विद्यालय( सरजाल निवास) में गणेश प्रतिमा स्थापित कर पंडित उमंग दुबे द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। संगीत विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई संगीत गुरु आई डी सरजाल द्वारा गणेश वंदना निस दिन नमो गणपति चरण प्रस्तुत किये। तबले पर संगीत गुरु किताब सिंह पैकरा द्वारा किया गया ।तत्पश्चात श्रीमती रिशा मरावी द्वारा घर में पधारो गजानंद जी, श्रीमती किरण कश्यप द्वारा तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, कुमारी प्रिंसी पड वार एक राधा एक मीरा, श्रीमती रोशनी चौबे पकड़ो मोरी बैया कृष्ण कन्हैया, श्रीमती सहोदरी सरजाल कान्हा हो कान्हा जा मैं तोसे हरि, कुमारी विष्टि डिक्सेना कान्हा आन बस ओ, कुमारी सिद्धी मरावी सांवली सूरत पे, कुमारी दीपा पुजारी सत्यम शिवम सुंदरम, कुमारी अदिति कश्यप ओ कान्हा अब तो मुरली ,रामेश्वर पड़वार गाइए गणपति गज बंधन, धर्मेंद्र कश्यप देवा हो देवा, श्रीमती किरण तिवारी छोटे-छोटे गणपति, श्रीमती दीपा राजपूत मैं तो हूं भिखारी बाबा, मंचसंचालन रामेश्वर पड़वार द्वारा किया गया इस दौरान उपस्थित चिंताराम साहू श्रीमती श्रृंखला वर्मा श्रीमती कुमारी पटेल ,अशोक सिंह परिहार, श्रीमती कविता सिंह परिहार, श्रीमती पूनम पड़वार, कुमारी शुभांगी पड़वार, नंदलाल डिक्सेना आदि उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]