निर्माता रामनाथ साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म “कॉलेज के नॉलेज” का हुआ मुहूर्त…

छत्तीसगढ़ी फिल्म “कॉलेज के नॉलेज” में खलनायक की भूमिका में रहेंगे, स्वराज जायसवाल…

फिल्म निर्माता रामनाथ साहू, एक छोटे से गांव का निवासी । जिन्होंने 24 साल की उम्र में मेहनत और लगन से अपनी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म “गले लग जा मोर जान” का निर्माण किया,जो इसी वर्ष प्रदर्शन होगा। जो श्री राम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म हैं।जिसमें स्वराज जायसवाल,रियाज खान और शालिनी विश्वकर्मा लीड अभिनेता और अभिनेत्री की किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट बहुत जल्द प्रोडक्शन टीम करेगी। वहीं दूसरे छत्तीसगढ़ी फिल्म श्री राम प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म “कॉलेज के नॉलेज” का मुहूर्त 15 सितंबर ,दिन रविवार को रतनपुर महामाया धाम में संपन्न हुआ। जिसके निर्माता रामनाथ साहू व लेखक एवं निर्देशक दीनू निषाद हैं।इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में करण सिंह की अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेंगे, करण सिंह छत्तीसगढ़ी के आलावा हल्बी,भोजपुरी, ओड़िया,संबलपुरी, पंजाबी व हिंदी फिल्म और एल्बम में भी कार्य कर चुके हैं। अपनी कलाकारी से छत्तीसगढ़ के साथ अन्य जगहों में भी अभिधान प्राप्त कर रहें हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ी फिल्म “कॉलेज के नॉलेज” में खलनायक के किरदार में स्वराज जायसवाल की धमाकेदार अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा। बता दें,स्वराज जायसवाल छत्तीसगढ़ी फिल्म “गले लग जा मोर जान, बने बने के संगी, नवा साल के नवा मया” जैसे फिल्मों में अपनी अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। वहीं विवेक चंद्रा भी खलनायक के किरदार में इस फिल्म पर नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रमुख कलाकार पिंकी साहू, दीनू निषाद, श्रेया पाणिग्रही, छत्रपाल साहू, अजय शर्मा, नरेंद्र चंदेल,किशोर मंडल, के के सिन्हा नजर आएंगे। “कॉलेज के नॉलेज” छत्तीसगढ़ी फिल्म के टाइटल से ही स्पष्ट है कि यह फिल्म नए तकनीकी तौर से दर्शकों को देखने को मिलेगी ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]